संवाददाता राहुल लट्टा।
ऋषबदेव, उदयपुर (राजस्थान)। दिनांक 7/9/2024 रा.प्रा.वि. पालाकुंडाल, पी ई ई ओ भुधर में संस्था प्रधान एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा भामाशाह के रूप में सभी विद्यार्थियों को निः शुल्क टाई, बेल्ट एवं आईडी कार्ड वितरण किए गए। संस्था प्रधान बसंतीलाल मीणा और अध्यापिका श्रीमती सारिका मीणा का मानना है कि हम अगर विद्यालय में कुछ न कुछ में नवाचार करेंगे तो वह निश्चित ही इससे बच्चों का विद्यालय एवं पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा, नामांकन की वृद्धि और ठहराव होगा, बच्चा प्राइवेट स्कूल से अपने आप को कम नहीं समझेगा। इसका अन्य सरकारी विद्यालयों पर भी प्रभाव पड़ेगा। और सरकारी शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही विद्यालय में समन्वित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संगीता मीणा एवमं विद्यालय पोषाहार कर्मी श्रीमती पार्वती देवी भी उपस्थित रहें।