संवाददाता अजय भाबर।
गंधवानी, धार (मध्यप्रदेश)। निरक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा समस्त सामाजिक चेतना केंद्रों में आयोजित हुई। विकासखंड में 107 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 3609 लक्ष्य अनुसार असाक्षरों को मूल्यांकन में सम्मिलित किया। मूल्यांकन के बाद एनआई एलपी पोर्टल पर प्राप्त अंकों की प्रविष्टि की जाएगी। अंक प्रविष्टि के बाद नव साक्षरों की मार्कशीट जेनरेट होगी। इस दौरान बीआरसी टीम जिसमें रमेशचंद्र मोलेश्वर बीआरसी गंधवानी, गोरेलाल मंडलोई, मांगीलाल सूर्यवंशी, यशोदा परमार, गंभीर सिंह मौर्य, आशा जामोद बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र गंधवानी एवं किशोर गोयल विकासखंड सह समन्वयक गंधवानी ने परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की।