संवाददाता हरिलाल नेताम।
माकड़ी, कोंडागांव (छत्तीसगढ़)। ओड़िया फिल्म का नाम है- ‘तू मो देहरा छाई नाम से इस फिल्म का शूटिंग चालू है।
पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग जिला कोंडागांव ब्लाक माकड़ी के छोटे से गांव से उदेगां का निवासी है। जो कि ओडिशा रायगर में बहुत जल्दी फिल्म की बड़े पर्दे में नजर आएगा। शेखर नेताम का कहना है बचपन से ही फिल्मी दुनिया में जगह बनाने के लिए तैयारी कर रहे थे आज उन्हें सफलता मिल ही गई। शेखर शोरी का जन्म 10 अप्रैल 2000 को हुआ पिता आशाराम शोरी निवासी उदेगां आदिवासी परिवार से आते है।
शेखर शोरी इस फिल्म के साथ साथ कहीं प्रकार के गोंडी, हल्बी छत्तीसगढ़ी, एल्बम में काम कर चुके हैं। ओड़िया फिल्म के निर्देशक- सस्मिता प्रधान गीतकार- झुमोर रानी, कलाकार- मोन्टू बाबु शेखर शोरी, लेखक- संजय कुमार गुप्ता काम कर रहे हैं।