आयुष चिकित्सक डाॅ अमिता गोलकर बनी आयुर्वेद महाविद्यालय की व्याख्याता

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा हुआ चयन

प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धार, (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा 7 नवम्बर को जारी चयन सूची में डाॅ अमिता गोलकर ने अनुसूचित जनजाति श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्याख्याता रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विषय में हुआ चयन। आयुर्वेद महाविद्यालय में व्याख्याता पद पर चयनित होने पर माता निर्मलादेवी गोलकर, बहन ज्योति पिंडारे, डाॅ सरिता माकोडे, नीलम घट्टे, डाॅ रानू गोलकर, जीया गोलकर। भाई सोहम, दयाराम, सरपंच श्रीराम, सचिव अशोक और विशाल गोलकर पति मदन सोने एवं सोने परिवार, जीजाजी महेंद्र सिंह माकोडे और धर्मेंद्र घट्टे। गोलकर परिवार भीकनगाव और पाबई, पिंडारे परिवार तथा धामनोद से माकोडे परिवार एवं शुभचिंतको की ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभाशिष प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

डाॅ अमिता गोलकर