संवाददाता-देवेंद्र सिंह भिलाला।
जिला राजगढ (मध्य प्रदेश)। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार को तहसीलदार खुजनरे नित्यानंद पाण्डेय व राजस्व टीम ने ग्राम लीमबोदा में गौशाला भूमि से लगभग 10 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 85 लाख रूपए है। उक्त भूमि को पर अवैध अतिक्रमण था।