संवाददाता अजय भाबर।
गंधवानी, (मध्यप्रदेश)। खेल में हार जीत चलती रहती है जब बात जीत की बात आती है तो इसलिए हारने वाली टीम नर्वस ना हो वह आगे अच्छा प्रदर्शन करें और जीते आज हमारे समाज में ऐसे भी खिलाड़ी हमने देखे की किसी की बॉलिंग अच्छी किसी की बेटिंग अच्छी तो किसी की फील्डिंग अच्छी थी तो ऐसे खिलाड़ी को इस खेल के माध्यम से आगे आना चाहिए और जो अपने अंदर प्रतिभा है उसको दिखाना चाहिए।
सभी टीमों ने काफी अच्छा संघर्ष किया मैं जीतने वाली और हारने वाली सभी टीमों को बधाई देता हूं साथ ही आयोजन करता हूं को भी बधाई देता हूं जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष में एक अच्छा और सफल आयोजन किया और हमारे समाज के खिलाड़ियों को आगे आने का मौका दिया। यह बात अतिथि के रूप में उपस्थित आदिवासी नेता महेंद्र कन्नौज ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में अपना उद्बोधन देते हुए कहीं।
वहीं जिला पंचायत के अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा
के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित दिनेश सिंगार ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने भाग लेकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया में सभी टीमों को बधाई देता हूं साथ ही कमेटी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बहुत अच्छा आयोजन किया इस टूर्नामेंट के माध्यम से अच्छी हुनर और प्रतिभा का निखार हुआ है और आगे भी होगा आप सभी खिलाड़ी यहां से राष्ट्रीय लेवल तक खेले यही मेरी शुभकामनाएं है।
आपको बता दे की गंधवानी मैं 15 नवंबर से बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गंधवानी के जय युवा आदिवासी संगठन जयस के द्वारा किया जा रहा था जिसका समापन कल किया गया है इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में सिर्फ आदिवासी खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते थे जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए और समाज का नाम रोशन करते हुए इस टूर्नामेंट में पहला सेमी फाइनल मैच धरमराय एवं निमाड़ 11 बड़वानी के बीच खेला गया था जिसमें अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए बड़वानी ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच में गंधवानी एसटीसीसी और अलीराजपुर के बीच में खेला गया जिसमें अलीराजपुर ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में पहुंची।
वहीं फाइनल मैच अलीराजपुर और बड़वानी के बीच खेला गया जिसमें निमाड़ इलेवन बड़वानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में मात्र 50 रन बनाए वहीं जयस अलीराजपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो उस टीम ने मात्र चार ओवरों में ही 50 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। ऐसे में इस टूर्नामेंट में फाइनल मेंच जीतने वाली जयस अलीराजपुर की टीम को प्रथम इनाम जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा के द्वारा 31 हजार रुपए दिया गया। वहीं उप विजेता रही निमाड़ इलेवन बड़वानी की टीम को 21 हजार रुपए युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शांतिलाल एसके व संदीप सोलंकी के द्वारा दिया गया। वहीं तीसरा ईनाम आदिवासी नेता महेंद्र कन्नौज के द्वारा गंधवानी एसटीसीसी को 11 हजार रुपए दिया गया। साथ ही मेंन बॉलर, मेंन बेस्टमेन, मेन फील्डर, मेंन अंपायर सहित मैन ऑफ द सीरीज का इनाम भी दिया गया।
समापन के इस अवसर पर भाजपा नेता संजय धरवाल, सुनील शर्मा, शिवराम वही कमेटी के बंटू सोलंकी, यश निगम, गबरू , गोलू , छोटू गेहलोत, राजा मुजाल्दा, यश माली, शाकीर सैय्यद, सुरेश डावर, आदि उपस्थित थे। सफल टूर्नामेंट की क्षेत्र में काफ़ी चर्चा रही। आभार कमेटी के जयस नेता करण डावर ने माना।