राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग तैराक जितेंद्र कुमार पटेल को उपायुक्त ने किया सम्मानित

संवाददाता -अशोक मुंडा।

रामगढ़, (झारखण्ड), 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक देश के गोवा राज्य में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता 2024 में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़की लारी कला निवासी जितेंद्र कुमार पटेल को गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पौधा देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर उपायुक्त ने उन्हें आगे भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।