मुंह पर काली पट्टी बांध कर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह का जताया विरोध।

संवाददाता – पुरुषोत्तम कलम।
दिनांक – 19/12/2024
हरदा (मध्यप्रदेश)

हरदा।संसद में केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में ग्रह मंत्री अमित शाह का विरोध चालू हो गया है, कांग्रेस ओर अन्य विपक्षी दल एवं सामाजिक संगठन विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी मे मध्यप्रदेश के हरदा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौक पर एकत्रित होकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह का विरोध जताया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों मे नारे लिखे तख्तियां थाम रखी थी जिनमें अमित शाह माफी मांगो,बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मैं भी अम्बेडकर इस प्रकार के नारे लिखे थे, प्रदर्शन के दौरान उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने सामूहिक रूप से माफी मांगने ओर पद से इस्तीफा देने की मांग की वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा ग्रह मंत्री को अपना ट्रीटमेंट करवाना जरूरी है।