संवाददाता : मांगीलाल सालवी।
दिनांक 23 दिसंबर 2024
जिला सलूंबर, (राजस्थान)। मेवाड़ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सलूंबर मैं दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम परमानंद जी मेहता के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी पूंजी लाल जी वरनोती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट सी.पी. मेहता, सनराइज हिंदी माध्यम के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह जी चौहान सनराईज अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य जितेंद्र बुनकर, मानसिंह थड़ा, शांतिलाल वरनोती, मोहनगीरी गोस्वामी और सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मेवाड़ संस्था के निदेशक नागेंद्र सिंह सटोडा ने सभी अतिथियों का उपरणा ओढाकर और मेवाड़ की स्पोर्ट केप पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में शारीरिक सौष्ठव के साथ साथ नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, सामंजस्य और सहयोग के गुण मजबूत होते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूंजी लाल जी वरनोती ने कहा कि आज का विद्यार्थी पारम्परिक खेलों को छोड़कर मोबाइल की दुनिया में व्यस्त हो गया है जो आने वाले समय में बालक के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही घातक है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में मनोबल और खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है। आज के पेरेंट्स को बहुत सजग होना पड़ेगा और बच्चों को पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं की तरफ आगे बढ़ाना होगा।
मुख्य रेफरी कृष्णा वरनोती ने बताया कि ये दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं ओलंपिक के तर्ज पर आयोजित की जाऐंगी। इसमें कुल 65 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मैथ रेस, हर्डल रेस, यूनिफॉर्म रेस, फैक्टरीज रिले रेस आर्चरी शूटिंग के खो-खो कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और विजेताओं को प्रत्येक प्रतियोगिता के तुरंत बाद गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रोन्ज मेडल पहनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता पांचाल ने आभार व्यक्त किया और संचालन विनोद कश्यप ने किया।