जयस के जिला पदाधिकारियो की उपस्थित में ब्लाक महेश्वर की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

संवाददाता गेंदालाल माकोड़े।

धामनोद (मप्र)। जयस ब्लाक महेश्वर की कार्यकारणी के गठन हेतु सामुदायिक नगर परिषद भवन महेश्वर में 25 दिसम्बर बुधवार को ब्लाक महेश्वर के समाज कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिला जयस कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि भावेश खरते जिला कार्यकारी अध्यक्ष और जिला सह सचिव जितेन्द्र रावत, गोपाल ओसारी जिला सचिव के साथ आदिवासी एकलव्य भील सेवा समिति महेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राजाराम मोहरे तथा वर्तमान अध्यक्ष कालुराम वर्मा, आदिवासी एकता परिषद भगवानपुर के तहसील अध्यक्ष तुली चोंगड़, पूर्व तहसील अध्यक्ष विरेन्द्र मालीवाड तथा तहसील संरक्षक सचिन ठाकुर, आकाश दर्शाने, सोनू निगम, जितेन्द्र,पप्पू परमार,आकाश भांवरे,लखन बारिया,महेश बुंदेला,गणेश,अक्की,विजय मकवाना,अभय बारिया,आयुष रावल,अभिषेक चौहान,दीपक,दुर्गेश,दीपक वर्मा, विशाल,जामसिह भाबर,देवा भवरे,श्याम भुरिया,देव कटारे,मुकेश बाबा,हरचंद पटेल आदि की मौजूदगी मे सर्व सहमति से अध्यक्ष-जितेन्द्र पटेल,कार्यकारी अध्यक्ष दारासिंह भांवरें,उपाध्यक्ष अर्जुन मोहरे ,महासचिव रजत मेवाड़े और दिलीप भुरिया,सचिव अनिल वर्मा और प़शांत रंधावा, सहसचिव विक्की डावर और रमेश पटेल,मिडिया प़भारी हरिप्रसाद बुंदेला और संदीप सिसोदिया,कोषाध्यक्ष बबलू बुंदेला और सह कोषाध्यक्ष अजय भाबर,संयोजक रवि कटारे और कानूनी सलाहाकार भीमसिंह वर्मा को समाज सुधार तथा समाजहीत मे कार्य करने की जवाबदारी सौंप कर सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाऐं प़ेषित की गई।