देवास, मप्र। मध्यप्रदेश के देवास जिले के थाना सतवास में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत का मामला सामने आया, परिजनों ने लगाए पूलिस पर हत्या के आरोप… वहीं परिजन एवं भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता शनिवार 28/12/2024 को शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक डटे हुए थे, आज 29/12/2024 सुबह से ही थाने के सामने धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं जिले एवं अन्य जिलों के कार्यकर्ता सतवास पहुंचना शुरू हो चुके हैं।
मामले में रात्रि में ही देवास जिला एसपी भी पहुंचे थे, रात्रि होने से दिन में उचित जांच की बात कही… 28 वर्षीय मुकेश लोंगरे पिता गबुलाल दलित युवक की थाने पर संदिग्ध हालात मौत होना परिजनों ने बताया। परिजनों का कहना है किसी महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने हेतु आवेदन दिया था जिस पर पुलिस ने कथन लेने हेतु युवक को दिनांक 28/12/2028 को मालेगांव से सतवास थाने ले आई, मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि उक्त प्रकरण में धारा कम करने को लेकर पुलिस ने रुपये की मांग की, जब युवक का भाई भानेज पैसे लेकर शाम को थाने पहुंचे, जब तक आरोपी युवक मर गया था और उसे परिजन को बिना बताए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया।