दो मोटरसाइकिल आमने-सामने

कुशलगढ़, संवाददाता नानूराम बारिया। दिनांक 30.12.2024 गांव सबलपुरा ग्राम पंचायत सबलपुरा तहसील कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा में दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई सुरसिंह पिता हकरू निवासी ककनिया टिमेडा से दवाई दीपक को करवा था जिसमें घटा गदली निवासी प्रकाश और भारती संबलपुर से आ रहे थे।

जिसमें दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भीड़ गई। जिसमें सुरसिंह पिता हकरू को माथे पर गंभीर चोट आई एवं भारती को पैर टूट गया, प्रकाश को हल्की चोट आई एवं दीपक पिता सुरसिंह को शॉर्ट आई जिसमें 108 एंबुलेशन की मदद से कुशलगढ़ के लिए रेफर किया गया। जिसमें ग्रामीणों की मदद से नानूराम बारिया, पवन भाई मैड़ा, योगेश भाई, मोहनलाल , मांगीलाल डामोर, रमेश भाई द्वारा मदद की गई।