संवाददाता -अशोक मुंडा
पतरातू रामगढ़
दिनांक 09.01.2025
पतरातू प्रखंड के प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता (GPFT ) दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का प्रथम दिन का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर शीलवेस्टर टोपनो और संदीप उरांव, के द्वारा दिया गया जिसमें सहजकर्ता दल को सतत विकास लक्ष्य के 9 विषयों के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी विषयों के लक्ष्य एवं उनके प्राप्ति में पंचायतों की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ब्रह्मानंद पाठक एवं अकाउंटेंट राहुल कुमार के द्वारा शुभारम्भ किया गया,मास्टर ट्रेनर द्वारा GPDP के निर्माण के गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी तथा बाल सभा एवं महिला सभा के आयोजन की प्रक्रिया एवं उससे संबंधित योजना चयन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया, जिसमे हफुआ,साक़ी,बारीडीह,बुध बाजार इम्लिगाछ,बिचा,हरिहरपुर, कंडेर,लपंगा, लबगा,तालताण्ड, पालू,पाली, बुध बाजार दोतल्ला, पतरातू, जवाहरनगर, सयाल उत्तरी
के पंचायत सचिव अपने मुखिया जी और सहजकर्ता दल के साथ 3 दिवसीय प्रशिक्षण में ससमय भाग लेना सुनिक्षित करेंगे।