संवाददाता पुरुषोत्तम कलम।
दिनांक 09/01/2025
हरदा/मध्यप्रदेश
हरदा। मध्यप्रदेश प्रदेश के हरदा जिले के देवतलाब गांव के किसान और शिक्षक प्रवीण बछान ने वर्मीकंपोस्टिंग को अपनाकर कृषि में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। प्रवीण बछान, जो कि एक शिक्षक हैं, ने खेती में जैविक खाद के उपयोग से खेतों की उपज बढ़ाने में सफलता पाई। उन्हें यह प्रेरणा और मार्गदर्शन जयनारायण राय से मिली। जो एक कृषि विशेषज्ञ हैं। राय ने उन्हें वर्मीकंपोस्टिंग की तकनीक के बारे में बताया और इसमें मदद भी की।
प्रवीण बछान का कहना है वर्मीकंपोस्टिंग से न केवल मिट्टी की उर्वरक क्षमता में सुधार हुआ है, बल्कि हमारी खेती पर खर्च भी कम हुआ है। जयनारायण राय की मदद से इस प्रक्रिया को अपनाना मेरे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। अब हम जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं और पर्यावरण को भी बचा रहे हैं।
प्रवीण का मानना है कि यदि अधिक किसान इस पद्धति को अपनाएं, तो इससे कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार संभव है और भारतीय किसानों को बेहतर आर्थिक स्थिति में लाया जा सकता है।