फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र में रिक्त बालिका प्रशिक्षुओं के चयन ट्रायल का होगा आयोजन

अशोक मुंडा

रामगढ़ झारखण्ड

दिनांक 09/01/2025

जिले में खेल के क्षेत्र में खिलाडियों आगे लाने के लिए कार्यकारी निदेशक, झारखण्ड खेल प्राधिकरण के निदेशानुसार रामगढ़ जिला अन्तर्गत सिद्धो-कान्हु स्टेडियम,रामगढ़ में संचालित खेलो इंडिया फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र में रिक्त बालिका प्रशिक्षुओं के चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक11.01.2025 को सिदो कान्हू स्टेडियम रामगढ़ में पूर्वाहन 9:00 बजे से होगा। इसमें रामगढ़ जिला मुख्यालय के 05-07 किलोमीटर परिधि के बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। वैसे बालिका खिलाडी जिनकी आयु 10 से 14 वर्ष के बीच हो,

इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र हेतु www.ramgarh.nic.in या जिला खेल कार्यालय, रामगढ़ के मो० नं0-8709816456, प्रशिक्षक-6200590230 से में सम्पर्क कर सकते है।