यश बारिया ने साउथ एशियन टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

संवाददाता गेंदालाल माकोड़े।

धामनोद,धार (मध्यप्रदेश)। पोखरा नेपाल में आयोजित साउथ एशियन टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप (महिला एवं पुरुष) 2024-2025 जो 30 दिसम्बर से 1 जनवरी 25 में आयोजित में भाग लेने वाली भारतीय टीम ने जीता स्वर्ण पदक। इस प्रतियोगिता में भारत के साथ साथ नेपाल और बांग्लादेश की टीम ने भी हिस्सा लिया।

भारत की ओर से मेज़बानी करने वाले रतलाम के यश बारिया पिता स्व.राजेंद्र बारिया भी टीम में शामिल थे। यश को य़ह उपलब्धि प्राप्त होने पर वह रतलाम लौटे और उनका भव्य स्वागत करने सभी परिवार सदस्य, साथी गण एवं समाज बंधु रेल्वे स्टेशन पहुचे उनका भव्य स्वागत पुष्प मालाओं एवं ढोल बाजों के साथ किया गया। यश ने पुरी प्रतियोगिता में अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को विजय बनाने में अहम भूमिका निभाई। पुरुष वर्ग में फाइनल मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुआ जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में फाइनल मैच भारत बनाम नेपाल के बीच हुआ जिसमें भारत ने नेपाल को 16 रन से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। यश के स्वागत में अशोक बारिया, किशोर बारिया, राधा बारिया(माता), कपिला बारिया, शुभम बारिया, प्रीतेश गावडे, दीपक डामोर, गणपत परमार, रितु परमार, नीता डामोर, प्रतीक बारिया, राहुल डामर, समाजसेवी सुरतलाल डामर, कैलाश निनामा,रमेश देवदा, जय मंडवार, पारस महावर, प्रिंस यादव, विनय डामोर, यश वर्मा, भावेश मालवीय के साथ बड़ी संख्या में लोग स्वागत हेतु रतलाम रेलवे-स्टेशन पर उपस्थित थे।