संवाददाता जगतु मुंडा
11/01/ 2025
दुलमी रामगढ़ झारखण्ड,
रामगढ़ जिला के दुलमी बाजार टांड में एक दिवसीय दिव्यांग जनो के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,बालिका एवं पुरुषों में बालिका टीम, चितरपुर vs दुलमी के बीच खेला गया,दुलमी के बालिका टीम 8 ओभर में 51रन चितरपुर के टीम 05 ओभर में 41रन दुलमी के बालिका टीम विजय रहा।
मौके पर रामगढ़ जिला के अग्रणी संस्था के जिला कोड़ीनेटर गौतम कुमार शर्मा एवं उनके टीम के द्वारा बालिका टीम को सम्मानित किया गया, साथ ही खिलाडियों को ट्रॉफी दिया गया,अतिथि के रूप में शामिल रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी, मुखिया,रंजू देवी ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ में चुरामन मुंडा, नागेद्र महली, देवन्द्र महली, लक्ष्मन महतो, परमेश्वर पटेल, प्रदीप सिंह, दिव्यांग फाउंडेशन के अथर अली, जीतेन्द्र करमाली, संदीप करमाली,जिला अध्यक्ष, सचिन कुमार, सचिव, सुलेन्द्र कुमार महतो, कोषाध्यक्ष, विकास रजवार खेल मंत्री, सुखदेव कुमार महतो,आयोजन समिति, चुरामन मुंडा, रवि कुमार महतो, मनोज महतो,सदस्य देव मुंडा, लक्ष्मण कुमार महतो, अनूप कुमार, मिथलेश कुमार, आजाद अंसारी, MD जाबिद अंसारी, चकनलाल कुमार एवं सभी आयोजन समिति मौजूद थे।