संवाददाता अशोक मुंडा
11/01/2025
रामगढ़ झारखण्ड
रामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा जिला बल का पिपिंग समारोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय,रामगढ़ सभागार में आयोजित किया गया एवं नव प्रोन्नत पु0नि0 सरबक्स सिंह सिद्धू, पु0नि0 अर्जुन उराॅव, म0पु0नि0 मोनिका टुडू को बैच प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।