आदिवासी जन परिषद और BAP ने संयुक्त रूप से पतरातू के नलकारी नदी में मनाया पिकनिक 

संवाददाता अशोक मुंडा

10/01/2025

पतरातू रामगढ़ झारखण्ड

नव वर्ष के ख़ुशी और संगठन को नई ऊर्जा देने साथ ही संगठन और पार्टी को विस्तार करने के सम्बंधित चर्चाओं को लेकर रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू डैम स्थित नलकारी नदी में आदिवासी जन परिषद और BAP के तत्वाधान में पिकनिक का आयोजन किया गया, जिसमे आजप के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष आदिवासी जन परिषद B.A.P. के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेमशाही मुण्डा विशिष्ट अतिथि आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय महासचिव प्रकाश मुण्डा जी के द्वारा पिकनिक सफल रहा और पिकनिक स्थल में रंगारंग कार्यक्रम का भी लुफ्त उठाया गया, पिकनिक कार्यक्रम में आजप एवं BAP के कार्यकर्ता सम्मिलित थे,