पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा मृत अपराधकर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड का गठन कर वीडियोग्राफी की उपस्थित में कराया गया

संवाददाता -राजेश मुंडा

रामगढ़ ( झारखण्ड )

दिनांक-11.01.2025 को रामगढ़ एवं हजारीबाग पुलिस के द्वारा चलाये जाने रहे अभियान के क्रम में कुज्जू ओ०पी० अंतर्गत ग्राम-मुरपा स्थित मांझी टोला के सुनसान जंगल में तीन अपराधकर्मियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक अपराधकर्मी मारा गया। मृत अपराधकर्मी की पहचान कराने पर उसका नाम राहुल तुरी उर्फ आलोक जी बताया गया।

आज दिनांक-12.01.2025 को अजय कुमार, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा मृत अपराधकर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड का गठन कर वीडियोग्राफी की उपस्थित में कराने हेतु श्री चंदन कुमार, (भा०प्र०से०) उपायुक्त, रामगढ़ को पत्राचार कर अनुरोध किया गया, जिसके आलोक में मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड का गठन कर वीडियोग्राफी की उपस्थित में सदर अस्पताल, रामगढ़ में मृत अपराधकर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान श्री अजय कुमार, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ भी उपस्थित रहें।