संवाददाता – राजेश मुंडा।
14/01/2025
रामगढ़ ( झारखण्ड )
कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर में कुख्यात अपराधकर्मी राहुल दुबे के द्वारा रंगदारी वसुलने एवं व्यवसाईयों के बीच खौफ एवं दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से अपने गिरोह के अपराधकर्मीयों के द्वारा कोयला व्यवसाई अनिल कुमार केशरी पर जानलेवा हमला कर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के संबंध में माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड सं0-08/25, दिनांक-06.01.25, को आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा दिनांक-06.01.2025 को स्वयं घटनास्थल का भ्रमण कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़, अंचल निरीक्षक, माण्डु एवं ओ०पी० प्रभारी, कुज्जू को काण्ड का त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए काण्ड का उदभेदन करने का निर्देश दिया गया था प्राप्त निर्देश के आलोक में काण्ड का त्वरित गति से अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया है कि घटना के दिन विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल, उम्र करीब 25 वर्ष पिता-योगेश्वर शर्मा, ग्राम बाजार टांड़ कुज्जू, थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला-रामगढ़ के द्वारा घटना के दिन कुख्या अपराधकर्मी जयशंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे गिरोह के दो अपराधकर्मियों को कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी के ऑफिस का रेकी कराने तथा ऑफिस दिखाने एवं अनिल कुमार केशरी पर गोली चलवाने में सक्रिय रूप से सहयोग किया गया। काण्ड अनुसंधान के दौरान विक्रम कुमार शर्मा का कुख्यात अपराधकर्मी एवं इस काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त जय शंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे तथा उसके गिरोह के इस घटना में शामील अपराधकर्मियों को सहयोग करने में सक्रिय भूमिका रही है। अनुसंधान में उपलब्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर इस काण्ड में शामील पाये गये अपराधकर्मी विक्रम कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है तथा अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त का मोबाईल फोन जप्त किया गया
विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली का अपराधिक इतिहास भी रहा हैं पोक्सो एक्ट , में जेल भी जा चुका है छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी/कर्मी परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़, सुरेश लिण्डा, अंचल निरीक्षक माण्डू, रामगढ़, मो० नौशाद ओ०पी० प्रभारी, कुज्जू रामगढ़, दीपक कुमार ओ०पी० प्रभारी, वेस्ट बोकारो ओ०पी०, रामगढ़, राम प्रवेश पासवान, प्रभारी माण्डू रामगढ़ पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय, प्रभारी डी०सी०बी० शाखा,पु०अ०नि० आशिष कुमार गौतम, कुज्जू ओ०पी०, पु०अ०नि० मनिष कुमार सिंह, कुज्जू ओ०पी० एवं सशस्त्र बल कुजू ओ०पी० मौजूद रहा।