ग्राम सुल्तानपुर (बडवाह) में आयुष्मान आरोग्य मंदिर रतनपुर द्वारा किया शिविर का आयोजन

संवाददाता गेंदालाल माकोड़े।

धामनोद (धार)। आयुष संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी के निर्देशानुसार शासकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर रतनपुर द्वारा ग्राम सुल्तानपुर के शासकीय प्राथमिक विधालय भवन सुल्तानपुर तहसील बडवाह जिला खरगोन में 14 जनवरी मंगलवार संक्रांति पर्व पर शिविर “थीम”( गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के समय देखभाल) का आयोजन किया।

स्वास्थ्य परीक्षण आयुष चिकित्सक डाॅ अर्चना चौहान द्वारा किया जाकर औषधि का वितरण किया गया। शिविर में औषधि संयोजक जगदेव सिंह माकोड़े, लक्ष्मी निगवाल,पायल जगाती, सोमनाथ देसला का सहयोग रहा। शिविर में 81 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।