संवाददाता – राजेश मुंडा।
15/01/2025
माण्डू ,रामगढ़
कुजू थाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत बोंगाबार के रहनेवाले सुरज मुण्डा उम्र -17 पिता – स्व हरिया मुण्डा बोंगावार वार्ड नं 3 पाहन टोला में एक बबुल के पेड़ में शव लटका हुआ था जो गांव के एक व्यक्ति ने सुबह करीबन 6 बजे देखा उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद पुरे गांव में आग की तरह बात फैल गई और ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, वहीं मौके पर कुज्जू ओ० पी० थाना प्रभारी मो0 नौशाद पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर भेज दिया गया।