संवाददाता गेंदालाल माकोड़े।
धामनोद, धार (मध्यप्रदेश)। आदिवासी सांस्कृतिक महासम्मेलन पिंपलनेर महाराष्ट्र के कार्यक्रम से लौट रही राजस्थान की बस को धामनोद के कमलाबेन हास्पिटल के पास बाइक सवार ने ड्राईवर के साथ गाली-गलौज और हाथापाई कर बस के आगे का कांच को फोड़ दिया।
बस में 48-50 यात्री सवार थे जो आदिवासी सांस्कृतिक महासम्मेलन पिंपलनेर से वापस आ रहे थे, सभी भील समाज जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के है। बस में राजस्थान भील प्रदेश अध्यक्ष रमेश मइड़ा भी बस में सवार थे। ड्राईवर शान्तिलाल निनामा द्वारा एफआईआर पुलिस स्टेशन धामनोद में तीन लोगों की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। धामनोद, महेश्वर की जयस टीम और मानपुर की भील प्रदेश परिषद के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।