श्री डोंगलिया का अल्प प्रवास, खातेगांव में कार्यकर्ताओं से मिले

देवास (मप्र)। देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सर्व समाज जन सेवक संगठन के अध्यक्ष प्रमोद डोंगलिया अल्प समय के लिए खातेगांव प्रवास पर आए। इस दौरान क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से अनेक सामाजिक गतिविधि एवं महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने ने कहा बहुत जल्दी ही सामाजिक उत्थान शिक्षा सामाजिक साथियों को सम्मिलित शक्रियता पर बात हुई। उनके साथ यशवंत मालवीय डाबरी समाज सेवक, रमेश मालवीय पूर्व सरपंच टीपाखेड़ी, अर्जुन मालवीय सरपंच कोलूखेड़ी, रवि गायकवाड देवास, रोहित सोलंकी देवास से एक आदर्श मुलाकात एवं सौजन्य भेंट मगन मंसौरे पूर्व सरपंच मालसगोदा एवं राकेश मालवीय राजौर थे।