नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने किया माल्यार्पण

संवाददाता -अशोक मुंडा

23/01/2025

रामगढ़,झारखण्ड

आजादी के लडाके जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी, जिनका नारा था, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जिन्होंने देश के आजादी में कुद पड़े थे, आज इनको नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नाम से जानते हैं,नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर को रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य ने सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर उपायुक्त ने सभी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की।