जाटव समाज ने किया सूश्री ज्योंत्सना का सम्मान |

संवाददाता, देवेन्द्र सिंह भिलाला।

दिनांक 30/01/2025
राजगढ़/मध्य प्रदेश
पचोर। जाटव मोहल्ले में जाटव समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव एवं समाज के पदाधिकारीयों द्वारा पचोर नगर की बैटी सुश्री ज्योत्सना कौशलवार पिता गेंदालाल का फूल माला एवं साल श्री फल से श्री ज्योंत्सना का सम्मान किया श्री ज्योंत्सना ने यूपीएससी एग्जाम में उप निरीक्षक आरटीओ के एग्जाम में सफलता प्राप्त होने पर जाटव समाज जनों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटू देकर श्री ज्योंत्सना को सम्मानित किया। अध्यक्ष श्री जाटव ने बाबा साहब और सावित्रीबाई फुले प्रथम शिक्षिका के योगदान के बारे में बताया एवं महिला शक्तियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
उन्नत शिक्षा के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुऐ शिवनारायण जाटव रिटायर हेड मास्टर ने कहां की हमारे समाज की बालिका ने जो मुकाम हासिल किया है उसपर हमें गर्व है सम्मान समारोह में भागीरथ जाटव रिटायर हेड मास्टर, इंजीनियर सत्येंद्र जिला अध्यक्ष पालक महासंघ, वार्ड पार्षद दीपक जाटव, जगन्नाथ,दिलीप, गोवर्धन जाटव, देवेंद्र जाटव, फूलचंद जाटव, हजारीलाल जाटव, भूपेंद्र जाटव, कैलाश जाटव तथा समाज जन उपस्थित रहै।