संवाददाता, देवेन्द्र सिंह भिलाला
दिनांक 03/02/2025
जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
पचोर/कार्यकर्ता, ग्रामीणजन आम आदमी को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़े तथा उन्हें एक निश्चित स्थान पर अपनी समस्या रखने का माध्यम मिले इसी उद्देश्य के साथ पचोर नगर में विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया गया है इस विधायक कार्यालय को “जनसेवा” कार्यालय का नाम दिया है।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यालय जिस उद्देश्य से खोला गया है वह अपनी सार्थकता पर खरा उतरेगा।
उक्त बात मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल ने पचोर नगर में मिडिल स्कूल के सामने विधायक कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कही, जिसको कि जनसेवा कार्यालय नाम दिया गया है। विधायक ने आगे कहा कि यहां पर एक या दो कर्मचारी सुबह से शाम तक हमेशा मौजूद रहेंगे तथा इस कार्यालय को किसी भी सीमा बंदी में बांधने की बजाय, जिस किसी भी विधानसभा क्षेत्र के व्यक्ति को कोई परेशानी हो उसकी बात यहां पर सुनी जाएगी तथा संबंधित तक संदेश पहुंचाया जाएगा।
श्री टेटवाल ने कहा कि मैं स्वयं सप्ताह में एक या दो बार यहां पर आने का भरसक प्रयास करूंगा दो बार नहीं भी आया तो सप्ताह में एक बार तो मैं जरूर इस कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराऊंगा। शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष राम भरोसे यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबीता जुलानिया, जिला मंत्री राधेश्याम गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता दामोदर लहरी, रघुराज राणा, बद्रीलाल भंडारी, कमल सक्सेना, मनीष यादव कर्नल, सीताराम लहरी, पुरुषोत्तम वैष्णव, मनीष मन्नू यादव, दीपक जाटव, कुसुम भारतीय, संधिका गुप्ता, जगदीश सिंह राजपूत, अखिलेश चौधरी, यशवंत गुर्जर, दीपक गुर्जर रवि शर्मा, गोलू भंडारी, सुदर्शन सोनी, अमित गोस्वामी, दीपक चौहान, होकम नागर, दीपक गोयल, संजय यादव, राजेश भारतीय राधेश्याम नागर, भगवान सिंह राजपूत, मोंटी कुशवाहा, दीपक दादू दयाशंकर शर्मा, जगदीश रूहेला, दिनेश राठौर, दिनेश नागर, त्रिलोक नागर, संजय तिवारी, जगदीश सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे।
उक्त कार्यालय के शुभारंभ अवसर के बाद मंत्री श्री टेटवाल पार्टी साथियों, नेताओं के साथ मंडी में चल रहे खटवांग जयंती पर खटीक समाज के विवाह सम्मेलन में भी पहुंचे जहां पर उन्होंने सम्मलेन को संबोधित किया वहीं खटीक समाज बंधुओ ने सभी का स्वागत सम्मान किया ।
उक्त विवाह सम्मेलन में 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जहां पर मंत्री श्री टेटवाल ने सभी को शुभ आशीर्वाद प्रदान कर विवाह सम्मेलन को अनावश्यक खर्चों से बचने के लिए एक सशक्त माध्यम करार दिया। इस दौरान समाजजन के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी पन्नालाल पच्चीसिया, जयराम पच्चीसिया, दुर्गाप्रसाद रजौरे, कंवरलाल मुन्देरिया, अशोक मारसाब, संदेश रजौरे, चेतन कथोरिया, राजेंद्र पच्चीसिया, संजय राजोरे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
एक तरफ जहां विधायक कार्यालय शुभारंभ का संचालन महामंत्री राधेश्याम नागर ने किया तथा आभार राम भरोसे यादव ने व्यक्त किया वहीं विवाह सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ एडवोकेट राकेश पच्चीसिया ने किया।