अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर कर्मशक्ति सामाजिक सेवा संस्थान ने लगाये पौधे

देवास। 21 मार्च अंतरराष्ट्रीय वन दिवस को पौधे लगाकर मनाया गया।

इस मौके पर कर्मशक्ति सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा देवास समीप कालुखेड़ी के तालाब किनारे बादाम के पौधे लगाये गए। समिति के सदस्यों द्वारा पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के साथ वनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इनके महत्व को समझाने का संकल्प लिया।

इस दौरान संस्थापक हिम्मतसिंह बछानिया, राष्ट्रीय जयस प्रचारक साहेब सिंह कलम, श्रीमती कृष्णा कछवाय, मंगल मोर्य, संदीप सिंह ठाकुर, आकाश कछवाय, दिलीप सिंह गौड आदि समिति सदस्य मौजूद रहे।